मूत

मूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • urine, piss

मूत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • निवद्ध, बाँधा हुआ, संयत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेशाब; मूत्र
  • वह जल जो शरीर के विषैले पदार्थों को लेकर प्राणियों के उपस्य मार्ग से निकलता है , पेशाव

    विशेष
    . दे॰ 'मूत्र' ।

  • शरीर से उत्सर्जित वह दुर्गन्धमय तरल विषैला पदार्थ जो उपस्थ मार्ग या जननेंद्रिय से निकलता है

    उदाहरण
    . वैद्यक में मूत के सेवन का भी विधान है ।

  • पुत्र , संतान , (तिरस्कार)
  • औलाद, संतान, (बाजारू) मूतना-अ [हिं० मूत + ना (प्रत्य॰)] पेशाब करना, मुहा०-(किसी चीज पर) मूतना = बहुत ही तुच्छ या हेय और फलतः , अग्राह्य या अस्पृश्य समझना
  • पेशाब, मूत्र, मुहा०-(किसी के आगे) मूत निकल पड़ना भय से त्रस्त होना, मूत से निकल कर गू में पड़ना पहले की अपेक्षा और भी अधिक बुरी दशा में जाना या पड़ना

मूत से संबंधित मुहावरे

मूत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेशाब

मूत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पेशाब, मूत्र

मूत के कन्नौजी अर्थ

मूत्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूत्र. पेशाब

मूत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूत्र, पेशाब

मूत के गढ़वाली अर्थ

मूतर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूत्र |

Noun, Masculine

  • urine.

मूत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पेशाब (मूत्र)

मूत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूत्र, पेशाब

मूत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पेशाब, मूत्र

मूत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूत्र, पेसाब

Noun

  • urine.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा