myoo.n.Dhii meaning in hindi

म्योंड़ी

  • स्रोत - संस्कृत

म्योंड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक सदाबहार झाड़ का नाम , सिंदुवार , निर्गुंडी

    विशेष
    . इस झाड़ में क्सेरिया रंग के छोटे छोटे फूलों की मंज- रियाँ लगती हैं । इसकी डालियों में आमने सामने पत्तियाँ होती हैं, जिनके बीच से दूसरी शाखाएँ निकलती हैं । इसकी पत्तियों के बीच एक सींक होती है जिसके सिरे पर एक और दोनों ओर दो दो पत्तियाँ होती हैं, जो कुल मिलकर पाँच पाँच होती हैं । यह झाड़ बनों में होता है और बागो के किनारे बाढ़ पर भी लगाया जाता है । वैद्यक में म्योड़ी उष्ण और रुक्ष मानी गई है और इसका स्वाद कटु तथा तिक्त लिखा गया है । यह खाँसी, कफ, सूजन और अफरा को दूर करती है । इसका प्रयोग बात रोग में भी होता है और इसकी पत्तियों की भाप बवासीर की पीड़ा को दूर करती है ।

म्योंड़ी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा