नाबालिग़

नाबालिग़ के अर्थ :

  • अथवा - नाबालिग

नाबालिग़ के मैथिली अर्थ

  • अवयस्क

  • minor inage.

नाबालिग़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • minor, under-age

नाबालिग़ के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; विशेषण

  • जिसका लड़कपन अभी दुर न हुआ हो, जो वयस्क न हो, जो अपनी पुरी अवस्था को न पहुँचा हो , जो पुरा जवान न हुआ हो , अप्राप्तवयस्क, अल्पवयस्क, अवयस्क

    विशेष
    . कानून में कुछ बातों के लिये २१ वर्ष और कुछ के लिये १८ वर्ष से कम अवस्था का मनुष्य नाबालिग समझा जाता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो बालिग़ न हो

    उदाहरण
    . नाबालिग़ों को वोट देने का अधिकार नहीं है।

नाबालिग़ के कन्नौजी अर्थ

नाबालिग, ना बालिग

विशेषण

  • अवयस्क, 18 वर्ष से कम उम्र का
  • अवयस्क

नाबालिग़ के मालवी अर्थ

नाबालिग

विशेषण

  • जो अभी पूरा जवान न हुआ हो,अल्पवयस्क।

नाबालिग़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा