नाभि

नाभि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नाभि के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गर्भनाल का स्थल, हूँठी, पहिये या चक्र का मध्य भाग।

नाभि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the navel
  • umbilicus, hub

नाभि के हिंदी अर्थ

नाभी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चक्रमध्य, पहिए का मध्य भाग, नाह
  • जरायुज जंतुओं के पेट की बीचोबीच वह चिह्न या गड्ढा जहाँ गर्भावस्था में जरायुनाल जुड़ा रहता है, ढोंढी, धुन्नी, तुन्नी, तुंदी, तुंदिका, तुंदकुपी
  • कस्तुरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रधान , राजा
  • प्रधान व्यक्ति या वस्तु
  • गोत्र
  • क्षत्रिय , महादेव
  • प्रियव्रत राजा के पौत्र (ब्रह्मांड पुराण)
  • भागवत के अनुसार आग्नीघ्र राजा के पुत्र जिनकी पत्नी मेरुदेवी के गर्भ से ऋषिभदेव की उत्पत्ति हुई थी

    विशेष
    . इनकी कथा इस प्रकार है । नाभि ने पत्नी के सहित पुत्र की कामना से बड़ा भारी यज्ञ किया । उस यज्ञ में प्रसन्न होकर विष्णु भगवान् साक्षात् प्रकट हुए । नाभि ने वर माँगा कि मेरे तुम्हारे ही ऐसा पुत्र हो । भगवान् ने कहा मेरे ऐसा दुसरा कौन हौ ? अतः मै ही पुत्र होकर जन्म लुँगा । कुछ काल के पीछे मेरुदेवी के गर्भ से ऋषभदेव उत्पन्न हुए जो विष्णु के २४ अवतारों में माने जाते हैं । जौनों के आदि तीर्थकर भी ऋषभदेव माने जाते हैं ।

नाभि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नाभि के अवधी अर्थ

नाभी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीच का भाग (भूमि या नदी का)

नाभि के कन्नौजी अर्थ

नाभी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पेट के बीचोबीच भँवरी की तरह गड्ढा, तुंदकूपी

नाभि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पेट के मध्य का भाग जहां छोटा सा गड्डा दिखाई देता है

Noun, Feminine

  • navel.

नाभि के ब्रज अर्थ

नाभी

स्त्रीलिंग

  • टुंडी ; कस्तूरी; चक्र का मध्य भाग

पुल्लिंग

  • प्रधान व्यक्ति ; बहुत बड़ा राजा ; गोत्र ; क्षत्रिय ; महादेव ; प्रिय-व्रत नाम के राजा का पौत्र

नाभि के मैथिली अर्थ

नाभी

संज्ञा

  • पेटक केन्द्र-बिन्दु, ढोढ़ी
  • चाकक केन्द्र-बिन्दु

Noun

  • navel.
  • hub.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा