naadalii meaning in hindi

नादली

  • स्रोत - अरबी

नादली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संग यशब नामक पत्थर की चौकोर टिकिया जिसपर कुरान की एक विशेष आयत खुदी रहती है और जिसे रोगबाध दूर करने के लिये यंत्र की तरह पहनते हैं , हौलदिली

    विशेष
    . आयत का आरंभ 'नाद अलियन' इस वाक्य से होता है । इसी से यंत्र को नादली कहते हैं । हकीमों का कथन हैं कि उक्त पत्थर में कलेजे की घड़क आदि दूर करने का विशेष गुण है । छाती पर उसका संसर्ग रहने से हौलदिल तथा दिल घड़कने की बीमारी अच्छी हो जाती है । कुछ लोगों का विश्वास हैं कि बिजली का असर भी जहाँ यह पत्थर रहता है वहाँ नहीं होता ।

नादली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा