naadeyii meaning in hindi

नादेयी

  • स्रोत - संस्कृत

नादेयी के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नदी संबंधिनी, नदी की
  • नदी में होने वाली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंबुवेतस, जलबेत

    विशेष
    . जलाशयों या दलदल में लता के रूप में उपजने वाला एक प्रकार का बेत का पौधा जिसके छिलको से कुर्सियां आदि बुनी जाती हैं।

  • भूमिजंबुक, भुइँजामुन
  • वैजयंतिका, बैजयंती

    विशेष
    . बैजयंती एक सुगंधित पुष्प है। इसकी माला विष्णु और श्रीकृष्ण को प्रिय है।

  • नारंगी
  • जपा, अड़हुल
  • अग्निमंथ वृक्ष, अँगेथू

    विशेष
    . अरणी नामक वृक्ष जिसकी लकड़ियों को रगड़कर आग जलाई जाती है।

  • एक प्रकार की घास जिसकी जड़ दवा के काम आती है

नादेयी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा