TaTolnaa meaning in hindi

टटोलना

  • स्रोत - संस्कृत

टटोलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • मालूम करने के लिये उँगलियों से छूना या दबाना, किसी वस्तु के तल की अवस्था अथवा उसकी कड़ाई आदि जानने के लिये उसपर उँगलियाँ फेरना या गड़ाना, गूढ़ संस्पर्श करना, जैसे,—ये आम पके हैं, टटोलकर देख लो, संयो॰ क्रि॰—लेना, —डालना
  • किसी वस्तु को पाने के लिये इधर उधर हाथ फेरना, ढुँढने या पता लगाने के लिये इधर उधर हाथ रखना, जैसे,— (क) अँधेरे में क्या टटोलते हो, रुपया गिरा होगा तो सबेरे मिल जायगा, (ख) वह अंधा टटोलता हुआ अपने घर तक पहुँच जायगा, (ग) घर के कोने टटोल डाले कहीं पुस्तक का पता न लगा, संयो॰ क्रि॰—डालना
  • किसी से कुछ बातचीत करके उसके विचार या आशय का इस प्रकार पता लगाना कि उसे मालूम न हो, बातों में किसी के हृदय के भाव का अंदाज लेना, थाह लेना, थहाना, जैसे,— तुम भी उसे टटोलो कि वह कहाँ तक देने के लिये तैयार है
  • जाँच या परीक्षा करना, परखना, आजमाना, जैसे,— (क) हम उसे खूब टटोल चुके हैं, उसमें कुछ विशेष विद्या गहीं है, (ख) मैंने तो सिर्फ तुम्हें टटोलने के लिये रुपए माँगे थे, र��पए मेरे पास हैं

अन्य भारतीय भाषाओं में टटोलना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

टटोलना - ٹٹولنا

पंजाबी अर्थ :

टोहणा - ਟੋਹਣਾ

गुजराती अर्थ :

टटोळवुं - ટટોળવું

मसोळवुं - મસોળવું

कोंकणी अर्थ :

सांसपप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा