नाधा

नाधा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नाधा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हरलधा

Noun

  • string for fastening plough.

नाधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रस्सी या चमड़े की पट्टी जिससे हल या कोल्हू की हरिस जुए में बाँधी जाती है, नारी
  • वह स्थान जहाँ पर पानी, कूएँ, जलाशय आदि से निकालकर फेंका जाता है और जहाँ से नालियों में होता हुआ वह सिंचाई के लिये खेतों में जाता है

नाधा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • रस्सी जो नाधने के काम आती है

नाधा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी जो नाघने के काम आती है

नाधा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालो और हरिस को बाँधने वाली रस्सी;

    उदाहरण
    . नाधा ले आव।

Noun, Masculine

  • rope to tie the yoke to the plough's main rod.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा