naadhanaa meaning in hindi
नाधना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
रस्सी या तस्मे के द्वारा बैल, घोड़े आदि को उस वस्तु के साथ जोड़ना या बाँधना जिसे उन्हें खींचकर ले जाना होता है, जोतना, जैसे- बैल को गाड़ी या हल में नाधना
उदाहरण
. बहत वृषभ बहलन मँह नाधे। . खसम बिनु तेली के बैल भयो। बैठत नाहिं साधु की सँगति नाधे जनम गयो। . कोल्हू चलाने के लिए किसान बैल को नाध रहा है। -
जोड़ना, संबद्ध करना
उदाहरण
. तुम्हें देखि पावै सुख बहु भाँति ताहि दीजै नेकु निरखि नतीजा नेह नाधे को। -
सूत, तागे आदि में कुछ डालना, गूँथना, गुहना, पिरोना
उदाहरण
. देव जगामग जोतिन की, लर मोतिंन की लरकीन सों नाधी । . मालती रंग-बिरंगे फूलों की एक माला गूथ रही है। -
(किसी काम को) ठानना, अनुष्ठित करना, आरंभ करना, जैसे- काम नाधना, उपद्रव नाधना
उदाहरण
. याही को कहायो ब्रजराज दिन चार ही में करिहै उजियारी ब्रज ऐसी रीति नाधी है। . मेरी कही न मानत राधे। ये अपनी मति समुझत नाहीं कुमति कहा पन नाधे।
नाधना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनाधना से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा