naadirshaah meaning in english
नादिरशाह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a tyrant, tyrannous dictator (a usage based on the name of the cruel Persian invader who stormed Delhi and ordered a general massacre in the year 1738)
- king stork, an oppressively active ruler
नादिरशाह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फारस का एक क्रूर और प्रतापी बादशाह
विशेष
. इसने सन् १७३८ में दिल्ली के बादशाह मुहम्मदशाह पर चढ़ाई की और १७३८ में दिल्ली नगरवासियों की हत्या कराई । प्रातः काल से सूर्यास्त तक यह हत्याकांड जारी रहा जिसमें लाखों मनुष्य मारे गए । - फ़ारस का एक प्रसिद्ध शासक जिसने सन 1738 में भारतीय शासक मुहम्मद शाह को पराजित किया था
- {ला-अ.} निरंकुश तथा क्रूर शासक
-
एक अफगानी क्रूर शासक जिसने १७३८ में दिल्ली पर आक्रमण किया था
उदाहरण
. १७३९ में नादिरशाह ने दिल्ली में अपने सैनिकों से लाखों लोगों की हत्या करवाई थी ।
नादिरशाह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा