नादना

नादना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नादना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • आघात करके या और किसी प्रकार से शब्द उत्पन्न करना, बजाना

    उदाहरण
    . काहू बीन गहा कर गाहू नाद मृदंग। सब दिन अनंद बधाबा रहस कूद इक संग। . इन ही के आए ते बधाए ब्रज नित नए नादत बढ़त सब सब सुख जियो है।


अकर्मक क्रिया

  • बजना, ध्वनि या शब्द होना

    उदाहरण
    . शून्य ज्ञान सुषुप्ती होय। अकुलाहट सेना ही सोय।

  • लहकना, लहलहाना, प्रफुल्लित होना

    उदाहरण
    . नैकु न जानी परति यों, परयो विरह तन माय। उठति दिया लौं नादि हरि, लिए तिहारो नाम।

  • चिल्लाना, गरजना

    उदाहरण
    . मनु करि दल लखि वृद्ध हरि नादि उठयो कंदर निकर।

नादना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • शब्द करना, आनन्दित होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा