नागफनी

नागफनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नागफनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थूहर की जाति का एक पौधा जिसमें टहनियाँ नहीं होतीं

    विशेष
    . इस पौधे में साँप के फन के आकार के गूदेदार मोटे दल एक-दूसरे के ऊपर निकलते चले जाते हैं। ये दल कुछ नीलापन लिए हरे और काँटेदार होते हैं। काँटे बड़े विषैले होते हैं। उनके चुभने पर बड़ी पीड़ा होती है। दलों के सिरे पर पीले रंग के बड़े-बड़े फूल लगते हैं। फूल का निचला भाग छोटी गुल्ली के रूप का होता है जिसमें लाल रंग का रस भरा रहता है। यही गुल्ली फूलों के झड़ जाने पर बढ़कर गोल फल के रूप में हो जाती है। ये फल खाने में खट्टे-मीठे होते हैं और दवा के काम आते हैं। अचार और तरकारी भी इन फलों की बनती है। नागफनी के पौधे किसी स्थान को घेरने के लिए बाड़ों में लगाए जाते हैं। काँटों के कारण इन्हें पार करना कठिन होता है।

  • सिंघे का आकार का एक बाजा जिसका प्रचार नेपाल में है
  • कान में पहनने का एक गहना

    उदाहरण
    . विकट भृकुटि मुखमानिधि आनन कल कपोल काननि नगफनियाँ ।

  • नागा साधुओं का कौपीन

नागफनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नागफनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cactus, prickly pear

नागफनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कैक्टस की जाति का एक पौधा जिसमें टहनियों की जगह केवल साँप के फन के आकार के काँटेदार दल होते हैं

नागफनी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • काँटेदार पौधा

नागफनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पसीज जातिक एक कटैआ झाड़

Noun

  • a cactus; Euphorbia recifolia.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।

रजिस्टर कीजिये

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा