naagpur meaning in hindi

नागपुर

  • स्रोत - संस्कृत

नागपुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोगवती नाम की नगरी जो पाताल में मानी गई है
  • भारत का एक प्रसिद्ध नगर, हस्तिना नामक पुर जहाँ पर्वत के रूप में स्वलील दानव ने गंगा का मार्ग रोका था, नागों का पुर, पाताल, हस्तिनापुर
  • अग्निपुराण के अनुसार एक स्थान
  • मध्य प्रेदश का एक नगर

    विशेष
    . अग्निपुराण में लिखा है कि जब गंगा महादेव जी की जटा से निकल हेमकूट, हिमालय आदि को लाँघकर आई तब स्वलील नामक एक दानव पर्वत के रूप में मार्ग रोकने के लिये खडा हो गया । भगीरथ ने कौशिक को प्रसन्न करके उनसे एक नागवाहन प्राप्त किया जिसने उस पर्वतरूपी दैत्य को विदीर्ण किया । जिस स्थान पर यह दैत्य विदीर्ण किया गया, उसका नाम नागपुर रखा गया ।

  • भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख शहर जो भारत के मध्य में स्थित है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा