नागरी

नागरी के अर्थ :

नागरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (fem. form of नागर) —the Devna:gri: script

नागरी के हिंदी अर्थ

नागरि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नगर की रहनेवाली स्त्री, शहर की औरत
  • चतुर स्त्री, प्रवीण स्त्री
  • स्नुही, थूहर
  • भारतवर्ष की वह प्रधान लिपि जिसमें संस्कृत, हिंदी, मराठी, पाली प्राकृत आदि आजकल प्रायः लिखी और मुद्रित की जाती है, विशेष— दे॰ 'देवनागरी'
  • पत्थर की मोटाई को एक बड़ी माप
  • पत्थर की बहुत मोटी पटिया, बड़ा भोट
  • संस्कृत, हिंदी, मराठी आदि भाषाओं की लिपि; देवनागरी
  • नगर या शहर में निवास करने वाली स्त्री; नगरवासिनी
  • चतुर या होशियार स्त्री
  • पत्थर की मोटाई नापने की एक बड़ी नाप
  • पत्थर की पटिया
  • चतुर या होशियार स्त्री
  • नगर की रहनेवाली स्त्री, शहर की औरत

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पान, नागबल्ली

    उदाहरण
    . बाड़ी में है नागरी पान देशांतर जाय । जो वहाँ सूखै वेलड़ी तौ परन वहाँ विनसाय ।


विशेषण

  • देवनागरी, लिपि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारी

    उदाहरण
    . प्रेम बिबस डोलत नर नागरि हित गति की अधिकाई ।

नागरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नागरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भारतवर्ष की वह प्राचीन लिपि जिसमें संस्कृत तथा हिन्दी लिखी जाती है, देवनागरी

नागरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिंदी

नागरी के मैथिली अर्थ

नागरि

संज्ञा

  • एक भारतीय लिपि

स्त्रीलिंग

  • नगरमे बसनिहार, सभ्य, शिष्ट
  • रसिक, काम-कलाविद
  • नगरक्षेत्रीय

Noun

  • an Indian script.

Feminine

  • civil, cultured, refined.
  • amorous, aesthetic.
  • urban.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा