नाखून

नाखून के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नाखून के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाखून
  • उँगलियों के ऊपरी सिरे पर कठिन और चिपटा आवरण

नाखून के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उँगलियों के छोर पर चिपटे किनारे वा नोक की तरह निकली हुई कडी वस्तु , नख , नँह

    विशेष
    . नाखून वास्तव में ठोस और कडा जमा हुआ उपरी त्वक् है । पशुओ के सींग, खुर आदि भी इसी प्रकार ऊपरी त्वक् की जमावट से बनते हैं ।

  • चौपायों के टाप या खुर का बढा हुआ किनारा

नाखून से संबंधित मुहावरे

नाखून के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नख।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा