naakshatra meaning in hindi

नाक्षत्र

नाक्षत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नाक्षत्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नक्षत्र संबंधी
  • नक्षत्रों की गति आदि के विचार से जिसका मान निश्चित हो

    विशेष
    . जितने काल में चंद्रमा 27 नक्षत्रों पर एक बार घूम जाता है उसे नाक्षत्र मास कहते हैं। मास का प्रथम दिन वह समय माना जाता है जिसमें चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र पर रहता है। अश्विनी नक्षत्र पर चंद्रमा 60 दंड, भरणी पर 63 दंड, इसी प्रकार सब नक्षत्रों पर कुछ काल तक रहता है। फलित ज्योतिष में आयु गणना आदि के लिए नाक्षत्र दिन, मास आदि निकाले जाते हैं।

    उदाहरण
    . नाक्षत्र दिन, नाक्षत्र मास, नाक्षत्र वर्ष।

नाक्षत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining to or related with नक्षत्र (see)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा