नालिस

नालिस के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नालिस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी प्रकार की क्षति या कष्ट पहुँचाने वाले के विरुद्ध ऐसे व्यक्ति या अधिकारी के निकट किया गया आवेदन जो दोषी को उचित दण्ड दे सके, फरियाद, अभियोग

नालिस के बुंदेली अर्थ

  • दीवानी दावा

नालिस के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुकदमा;

    उदाहरण
    . कचहरी में जाके नालिस ठोक द।

Noun, Masculine

  • law case.

नालिस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फरियाद, अर्ज, अभियोग पत्र, किसी पर दोष लगाते हए दी गई अर्जी

नालिस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अभियोग, सिकाइत; मोकदमा

Noun

  • complaint, case.

नालिस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • न्यायालय में या किसी बड़े के सामने किसी के विरुद्ध फरियाद, अभियोग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा