naamaankit meaning in hindi

नामांकित

नामांकित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नामांकित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसपर नाम लिखा हुआ हो या खुदा हो
  • जिसका किसी काम या पद के लिए नाम लिखा गया हो

    उदाहरण
    . लक्ष्मी शहगल राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित सदस्या हैं ।

  • जिसपर किसी का नाम अंकित हो

    उदाहरण
    . इस मंदिर पर सुंदर अक्षरों में राम नामांकित है ।

  • जिसपर नाम अंकित हो अर्थात लिखा या खुदा हो
  • जिसका किसी पद या काम के लिए नामांकन हुआ हो; नामज़द; (नॉमिनेटेड)
  • जिस पर नाम अंकित किया अर्थात् लिया या खुदा हो
  • जिसका किसी काम या पद के लिए नामांकन हआ हो, नामजद, (नामिनेटेड) ३ प्रसिद्ध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो किसी चुनाव, पद, कार्य में नामांकित किया गया हो

नामांकित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • nominated, the name inscribed on

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा