नामकरन

नामकरन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नामकरन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाम रखने का संस्कार

    उदाहरण
    . नामकरन में करन के जसके उमाह कों।

नामकरन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • baptism
  • naming
  • nomenclature

नामकरन के हिंदी अर्थ

नामकरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं के सोलह संस्कारों में से एक जिसमें नवजात बच्चों का नाम रखा जाता है

    विशेष
    . यह पाँचवाँ संस्कार है। जन्म से ग्यारहवें या बारहवें दिन बच्चे का नामकरण संस्कार होना चाहिए। ग्यारहवाँ दिन इसके लिए बहुत अच्छा है, यदि ग्यारहवें दिन न हो सके तो बारहवें दिन होना चाहिए। गोभिल गृह्यसूत्र में ऐसी ही व्यवस्था है। स्मृतियों में वर्ण के अनुसार व्यवस्था मिलती है, जैसे क्षत्रिय के लिए तेरहवें दिन, वैश्य के लिए सोलहवें दिन और शूद्र के लिये बाईसवें दिन। गोभिल गृह्यसूत्र में नामकरण का विधान इस प्रकार है: बच्चे को अच्छे कपड़े पहनाकर माता वाम भाग में बैठे हुए पिता की गोद में दे। फिर उसकी पीठ की ओर से परिक्रमा करती हुई उसके सामने आकर खड़ी हो। इसके अनंतर पति वेदमंत्र का पाठ करके बच्चे को फिर अपनी पत्नी की गोद में दे दे। फिर होम आदि करके नाम रखा जाय।

  • पहचान के लिए नाम निश्चित करने की क्रिया, नाम रखने का काम

    उदाहरण
    . इस नाटक का नामकरण उसके नायक के नाम पर हुआ है।

नामकरन के गढ़वाली अर्थ

नामकरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवजात बच्चे का नाम रखने की एक धार्मिक रस्म

Noun, Masculine

  • ceremony of naming a newly born child

नामकरन के मैथिली अर्थ

नामकरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिशु को नाम देने के लिए किया जाने वाला उत्सव

Noun, Masculine

  • name giving ceremony; baptism

नामकरन के मालवी अर्थ

नामकरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक के जन्म के 12 वें दिन नामकरण संस्कार करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में नामकरण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नामकरन - ਨਾਮਕਰਨ

गुजराती अर्थ :

नामकरण - નામકરણ

उर्दू अर्थ :

तस्मिया - تسمیہ

कोंकणी अर्थ :

नामकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा