naanaa meaning in awadhi
नाना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- माँ का पिता
नाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- maternal grandfather
नाना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- अनेक प्रकार के, बहुत तरह के, विविध
- अनेक, बहुत
- एक से अधिक तरह के या कई प्रकार के
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
माता का पिता, माँ का बाप, मातामह
उदाहरण
. सो लंका तव नाना केरी । बसे आप मम पितहि खदेरी । -
माँ के पिता
उदाहरण
. मेरे नाना अध्यापक हैं । - माता का पिता; मातामह
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
झुकाना, नम्र करना
उदाहरण
. बुद्धि जो गई आव बोराई । गरब गए तरहीं सिर नाई । . इंद्र डरै नित नावहि माथा । - नीचा करना
- डालना, फेंकना
- घुसाना, प्रविष्ट करना, संयो॰क्रि॰—देना, —लेना
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक छोटा पौधा जिसकी सुगंधित पत्तियाँ चटनी, मसाले आदि बनाने के काम आती हैं, पुदीना
नाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनाना के अंगिका अर्थ
अव्यय
- अनेक प्रकार के बहुत तरह के
संज्ञा, पुल्लिंग
- माता का पिता
नाना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- माता का पिता
विशेषण
- अनेक प्रकार के, कई तरह के, विविध
- अनेक, बहुत
नाना के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बच्चे, लड़के, पुत्र
विशेषण
- नहीं-नहीं, 'नकारने की उक्ति
नाना के गढ़वाली अर्थ
- माँ का पिता
- mother's father.
नाना के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- माँ का पिता
नाना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- माँ का पिता, हल में बाँधे जाने वाली रस्सी, अनेक प्रकारका
- माता का पिता, एक खास नाप की रस्सी जो हल जोतते समय बैलों को नियंत्रण में रखने के काम आती है
नाना के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
अनेक प्रकार के , विविध
उदाहरण
. सूरदास प्रभु अपने जन के, नाना त्रास निवारे ।
पुल्लिंग
- माता का पिता
नाना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- माँ के पिता; माँ के पिता के तुल्य व्यक्ति
नाना के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अनेक
Adjective
- several.
नाना के मालवी अर्थ
विशेषण
- अनेक प्रकार के तरहतरह के,अनेक, बहुत छोटा।
नाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा