नाप-जोख

नाप-जोख के अर्थ :

नाप-जोख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाप जोख

नाप-जोख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • measure and weight, measurement
  • assessment

नाप-जोख के हिंदी अर्थ

नाप-तोल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी चीज की लंबाई-चौड़ाई आदि नापने अथवा किसी चीज़ या बात का गुरुत्व, मान, शक्ति आदि आँकने अथवा समझने की क्रिया या भाव, देखिए : 'नापतौल'

    विशेष
    . साधारण बोल-चाल में 'नाप-जोख' पद का प्रयोग मूर्त पदार्थों के सिवा अमूर्त तत्त्वों या बातों के संबंध में भी देखने में आता है, जैसा कि ऊपर के (ख) उदाहरण से स्पष्ट है, अतः कहा जा सकता है कि अर्थ की दृष्टि से 'नाप-तौल' की तुलना में 'नाप-जोख' पद अधिक व्यंजक तथा व्यापक है।

    उदाहरण
    . किसी से लड़ाई छेड़ने (या ठानने) से पहले उसके बल, साधनों आदि की नाप-जोख कर लेनी चाहिए। . आज-कल देहातों में खेतों की नाप-जोख हो रही है।

  • किसी चीज या बात का गुरुत्व, मान, शक्ति आदि आँकने अथवा समझने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . किसी से लड़ने से पहले उसके बल, साधनों आदि की नाप-जोख़ कर लेनी चाहिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा