नारू

नारू के अर्थ :

नारू के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर के बालों में होने वाला एक स्वेदज कीड़ा, जूँ , ढोल
  • एक रोग

    विशेष
    . इस रोग में शरीर पर विशेषतः कटि के नीचे जंघा, टाँग आदि में फुंसिया सी हो जाती हैं और उन फुंसियों में से सूत सा निकलता है । यह सूत वास्तव में कीड़ा होता है जो बढ़ते बढ़ते कई हाथ की लंबाई का हो जाता है । ये कीड़े जब त्वचा के तंतुजाल में होते हैं तब नारू या नहरुवा होता है, जब रक्त की नालियों में होते हैं तब श्लीपद या फीलापाव रोग होता है । नारू का रोग प्रायः गरम देशों में ही होता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बोआई जो क्यारियों में होती है

नारू के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नली

    उदाहरण
    . नारू या निगोड़ी जीभ तारू में रहति है ।

नारू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नहरूआ नामक रोग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा