naasuur meaning in hindi
नासूर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
घाव, फोड़े आदि के भीतर दूर तक गया हुआ नली का सा छेद जिससे बराबर मवाद निकला करता है और जिसके कारण घाव जल्दी अच्छा नहीं होता, नाड़ीव्रण
उदाहरण
. कई सालों तक दवा कराने के बाद भी उसका नासूर ठीक हुआ।
नासूर से संबंधित मुहावरे
नासूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- sinus
नासूर के अंगिका अर्थ
विशेषण
- नाखून के नीचे वाले त्वचा का उखड़ना
नासूर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घाव, फोड़ों आदि के भीतर दूर तक गया हुआ वह छेद, जिससे बहुत दिनों तक बराबर मवाद निकला करता है और घाव जल्दी भर नहीं पाता
नासूर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर के अंदर कुछ दूर तक गया हुआ छोटा सा घाव जिससे बराबर मवाद निकलता रहता है
Noun, Masculine
- a ruinning sore, an ulcer
नासूर के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घाव का गहरा छेद, जल्द न सूखने वाला घाव, विषैला घाव
नासूर के मालवी अर्थ
विशेषण
- घाव से पीव बहना, वह छोटा घाव जिससे बारबार मवाद निकलता रहता हो, नाड़ी, व्रण।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा