नाटा

नाटा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नाटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • short, short-statured, dwarfish

नाटा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका डील ऊँचा न हो, छोटे डील का, छोटे कद का, (प्राणियों के लिये) जैसे, नाटा आदमी, नाटा बैल

    उदाहरण
    . नेपाल आदि उत्तराखंड के देशों में लोग नाटे होते हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे डील का बैल या गाय

    उदाहरण
    . सिगरोइ दूध पियो मेरे मोहन बलिहि देहु नहिं बाँटी । सूरदास नंद लेहू दोहनी दुही लाला की नाटी ।

नाटा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • डौल का छोटे कद का

नाटा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • कद में छोटा

नाटा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • कद में छोटा
  • बछड़ा जो बैल होने के लायक हो गया हो

नाटा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठिगने कद का प्राणी,बछड़ा या यौवनायुक्त नया बैल

नाटा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे डील वाला बैल जो खेती के काम का नहीं

नाटा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • छोटा, बौना, छोटे डील डौल का

    उदाहरण
    . सूरदास नंद लेहु दोहिनी, दुहहु लाल की नाटी ।

नाटा के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • सामान्य से कम ऊँचाई वाला;

    उदाहरण
    . बैल नाटाबा।

Adjective

  • dwarfish.

नाटा के मगही अर्थ

विशेषण

  • छोटा, ठिंगना, छोटे कद का; बौना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा