naath meaning in english
नाथ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a master, husband
- nose-rope (of a bullock etc.)
- a member of the mediaeval religious sect called the नाथपंथ
नाथ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है, प्रभु , स्वामी , अधिपति , मालिक
- पति
-
वह रस्सी जिसे बैल भैंसे आदि की नाक छेदकर उसमें इसलिये डाल देते हैं जिसमें वे वश में रहें
उदाहरण
. रंगनाथ ही जाकर हाथ ओही के नाथ । गहे नाथ सो खींचै फेरत फिरै न माथ । - मत्स्येंद्रनाथ के अनुयायी योगियों की एक उपाधि , गोरखपंथी साधुओं की एक पदवी जो उनके नामों के साथ ही मिली रहती है
-
नाथ सिद्धों का परम तत्व
उदाहरण
. पिंड प्राण की रक्षा श्री नाथ निरंजन करे । - एक प्रकार के मदारी जो साँप पालते और नचाते हैं, साँप पालने वाली एक जाति; सँपेरा
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'नथ'
उदाहरण
. परी नाथ कोइ छुवै न पारा । मारग मानुस सोन उछारा । -
नाथने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. रंग नाथ हौं जाकर हाथ ओहि के नाथ । गहे नाथ सो खींचै फेरे फिरै न माथ ।
नाथ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाथ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनाथ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनाथ से संबंधित मुहावरे
नाथ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधपिति, प्रभु, स्वामी, पति, भैस आदि की नाक छेदकर उसमें बंधी हुई रस्सी, लड़ी के रूप में जोड़ने की क्रिया
नाथ के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मालिक; प्राय: गीतों में प्रयुक्त
नाथ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- स्वामी, मालिक, ईश्वर
- बैल आदि के नाक में डाली जाने वाली रस्सी
नाथ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वामी, प्रभु, मालिक; दसनाम जोगियों में से एक जो कान के पोर फाड़कर उसमें बड़े-बड़े कुंडल पहनते हैं
नाथ के गढ़वाली अर्थ
नाथ-, नाथ', नाथजोगी
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक सम्प्रदाय विशेष गृहस्थ साधुओं की एक जाति जो कनफटे (कानों में कुण्डल वाले) जोगी भी कहलाते हैं
- नकेल, लगाम |
- स्वामी, मालिक, पालनहार
Noun, Masculine
- aclass of mendicants who have familyalso.
- God the almighty; master.
- nose, string.
नाथ के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पशुओं के नाक नकेल, स्वामी
नाथ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वामी, मालिक, नियन्ता, पालनहार, बहुत आदरवाची संबोधन
नाथ के ब्रज अर्थ
नाथा
सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग
- स्वामी ; अधिपति ; पति ; रक्षक; गोरखपंथी साधुओं को एक पदवी, ९. मदारी
-
नाथना, वश में करना
उदाहरण
. काली नाथ्यो स्याम ।
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग
-
वह रस्सी का टुकड़ा जो बैल, भैंसा आदि के नथुनों में डाला जाता है
उदाहरण
. बैल को नाथ घोड़े को लगाम मतंग को अंकुस में कसिये । - बैल या भैंसे की नाक में रस्सी डालना
नाथ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बैल, भैंस आदि की नाक में नाथने की रस्सी;
उदाहरण
. आगे नाथ ना पीछे पगहा (लोकोक्ति)।
Noun, Masculine
- rope used as a nose halter.
नाथ के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- मालिक, स्वामी; पति; देवमूर्तियों के आस्पद, प्रभु, ईश्वर, देवता
- जानवरों की नाक में पहनाने की रस्सी, नकेल; नाथने अथवा नत्थी करने की क्रिया या भाव
नाथ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अधिपति, स्वामी
- पति, दे. under नाथब
संज्ञा
- पशुक नाकमे बान्हल डोरी
Noun
- lord, master, owner.
Noun
- nose-bridle, stitch.
नाथ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- नाक में पिरोने की रस्सी, नाथना, नकेल,पु. स्वामी, प्रभु, मालिक, पति, गोरखपंथी साधुओं की उपाधि।
अन्य भारतीय भाषाओं में नाथ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नाथ - ਨਾਥ
गुजराती अर्थ :
नाथ - નાથ
स्वामी - સ્વામી
पति - પતિ
नाथ - નાથ
उर्दू अर्थ :
मालिक - مالک
ख़ाविंद - خاوند
कोंकणी अर्थ :
स्वामी
देव
घोवस पती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा