naaTh meaning in hindi
नाठ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- नाश , ध्वंस
- अभाव , अनस्तित्व
- वह जायदाद जिसका कोई वारिस न हो
नाठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनाठ से संबंधित मुहावरे
नाठ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हानि, नाश, ध्वंश
नाठ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-नाट, संतति- हीनता की स्थिति या भाव
नाठ के गढ़वाली अर्थ
- निर्वंश, सन्तान रहित
- issueless.
नाठ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वंश की समाप्ति, ठाट में बड़ेर के बोझ को बाँटने के लिए उसके समानान्तर लगायी जाने वाली लकड़ी
नाठ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
नाश , सत्ता का अभाव
उदाहरण
. आपनि सूझि कहीं पिय बूझिए, जूझिबे जोग न ठाहरु नाठे ।
नाठ के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- नष्ट होने या करने की क्रिया या भाव, नाश, ध्वंस
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा