नाती

नाती के अर्थ :

नाती के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बेटी का बेटा

नाती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a grandson
  • hence नाततिन (nf)

नाती के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़की या लड़के का लड़का, नप्ता, बेटी या बेटे का बेटा

    उदाहरण
    . नाती पूत कोटि दस अहा । रोबनहार न एकौ रहा । . उत्तम कुल पुलसत्य कर नाती । —तुलसी (शब्द॰) ।

नाती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नाती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेटी का बेटा

नाती के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पौत्र

नाती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र का पुत्र

नाती के गढ़वाली अर्थ

  • नाती, पुत्र की सन्तान

  • grand son.

नाती के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पुत्री का पुत्र

नाती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौत्र, पुत्र का पुत्र, बेटी का पुत्र

नाती के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लड़की का लड़का,दोहित्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा