naaTyashaastra meaning in english

नाट्यशास्त्र

नाट्यशास्त्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नाट्यशास्त्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dramaturgy

नाट्यशास्त्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शास्त्र जिसमें नाचने-गाने और अभिनय आदि करने की कलाओं का विवेचन होता है, नृत्य, गीत और अभिनय की विद्या

    उदाहरण
    . बच्चों की रुचि को देखते हुए इस साल छुट्टियों के दिनों में स्कूलों में नाट्यशास्त्र की कक्षाओं का आयोजन किया गया है।

  • एक प्राचीन ग्रंथ जिसकी रचना भरत मुनि ने की थी

    विशेष
    . आदि में इसका उपदेश शिव जी ने ब्रह्मा जी को किया था। ब्रह्मा जी ने इंद्र की प्रार्थना पर अनिरुद्धावतार ग्रहण करके नाट्यवेद नामक उपवेद की रचना की। इसी को गंधर्व-वेद भी कहते हैं। इसमें नृत्य-वाद्य-गीतादि की शिक्षा थी। ब्रह्मा जी से भरत मुनि ने यह उपवेद पाकर संसार में इसका प्रचार किया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा