नायिका

नायिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नायिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a heroine
  • procuress

नायिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रूप-गुण-संपन्न स्त्री , साहित्य आदि में वह महिला जिसका चरित्र किसी काव्य, नाटक, आदि में मुख्य रूप से आया हो

    विशेष
    . शृंगार में प्रकृति के अनुसार नायिकाओं के तीन भेद बतलाए गए हैं—उत्तमा, मध्यमा, और अधमा । प्रिय के अहितकारी होने पर भी हितकारिणी स्त्री को उत्तमा प्रिय के हित या अहित करने पर हित या अहित करनेवाली स्त्री को मध्यमा और प्रिय के हितकारी होने पर भी अहितकारिणी स्त्री को अधमा कहते हैं । धर्मानुसार इनके तीन भेद हैं— स्वकीया, परकीया और सामान्य । अपने ही पति में अनुराग रखनेवाली स्त्री को स्वीया या स्वकीया, परपुरुष में प्रेंम रखनेवाली स्त्री को परकीया या अन्या और धन के लिये प्रेम करनेवाली स्त्री को सामान्य साधारण या गणिका कहेत हैं । वयःक्रमानुसार स्वकीया तीन प्रकार की मानी गई हैं—मुग्धा, मध्या और प्रौढ़ा । कामचेष्टारहित अंकुरितयौवना को मुग्धा कहते हैं जो दो प्रकार की कही गई है—अज्ञातयोवना और ज्ञातयौवना । ज्ञातयौवना के भी दो भेद भेद किए गए हैं—नवोढ़ा जो लज्जा और भय से पतिसमागम की इच्छा न करे ओर विश्रब्धनवोढ़ा जिसे कुछ अनुराग और विश्वास पति पर हो । अवस्था के कारण जिस नायिका में लज्जा और कामवासना समान हो उसे मध्या कहते हैं । कामकला मे पूर्ण रूप से कुशल स्त्री कौ प्रौढ़ा कहते हैं । इनमें से मध्या और मुग्धा ये दो भेद केवल स्वकीया में ही माने गए है, फिर मध्या और प्रौढ़ा के घीरा, अधीरा और धीराधीरा ये तीन भेद किए गए हैं । प्रिय में परस्त्रीसमागत के चिह्न देख धैर्यसहित सादर कोप प्रकट करनेवाली स्त्री को धीरा, प्रत्यक्ष कोप करनेवाली स्त्री को अधीरा तथा कुछ गुप्त और कुछ प्रकट कोप करनेवाली स्त्री को धीराधीरा कहते हैं ।

  • पुराणानुसार दुर्गा की शक्ति , दे॰ 'अष्टनायिका'
  • स्त्री , पत्नी
  • एक प्रकार की कस्तूरी

नायिका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जिससे चरित्र का वर्णन किसी काव्य नाटक में किया जावे

नायिका के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जो प्रिय या नायक के अनुकूल होने पर भी उसके प्रति दुर्व्यहार करे
  • नाटक या काव्य की प्रधान पात्र

    उदाहरण
    . बरनि नायका नायकनि रच्यो ग्रंथ मतिराम । . बरनि नायका नायकनि रच्यो ग्रंथ मतिराम ।

  • वेश्या की माता , कुटनी

अन्य भारतीय भाषाओं में नायिका के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

हीरोइन - ہیروئن

मलका-ए-अफ़साना - ملکۂ افسانہ

पंजाबी अर्थ :

नाइका - ਨਾਇਕਾ

गुजराती अर्थ :

नायिका - નાયિકા

कोंकणी अर्थ :

वीरांगना

नायिका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा