nachnaa meaning in hindi

नचना

नचना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - नच्चना

नचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • नाचना, नृत्य करना

    उदाहरण
    . काली की फनाली पै नचत बनमाली है । . सजनी सज नीरद निरखि हरखि नचत इत मोर ।


विशेषण

  • जो नाचता हो, नाचनेवाला
  • जो बरबार इधर उधर घूमता रहता हो, एक स्थान पर न रहता हो
  • नृत्यकार, नाचने वाला, नाचने का पेशा, नचनिया

नचना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बारात में मित्रों एवं नातेदारों द्वारा नाचने वाले को दिया गया रुपया
  • सी० ह० नचाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा