sochnaa meaning in hindi
सोचना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; अकर्मक क्रिया
-
किसी प्रकार का निर्णय करके परिणाम निकालने या भवितव्य को जानने के लिये बुद्धि का उपयोग करना, मन में किसी बात पर विचार करना, गौर करना, जैसे,— (क) मैं यह सोचता हूँ कि तुम्हारा भविष्य क्या होगा, (ख) कोई बात कहने से पहले सोच लिया करो कि वह कहने लायक है या नहीं, (ग) इस बात का उतर मैं सोचकर दूँगा, (घ) तुम तो सोचते सोचते सारा समय बिता दोगे
उदाहरण
. सोचत है मन ही मन मैं अब कीजै कहा बतियाँ जगछाई । नीचो भयो ब्रज को सब सीस मलीन भई रसखानि दुहाई । - चिंतन करना
- किसी विषय अथवा बिंदु पर विचार करना; विवेचना करना
-
चिंता करना, फिक्र करना
उदाहरण
. कौनहुँ हेतन आइयो प्रितम जाके धाम । ताको सोचति सोच हिय केशव उक्ताधाम । —केशव (शब्द॰) ३ . अब हरि आइहैं जिन सोचै । सुन विधुमुखी बारि नयनन ते अब तु काहे मोचै । -
खेद करना, दुःख करना
उदाहरण
. माथे हाथ मूँदि दोउ लोचन । तनु धरि सोचु लाग जनु सोचन । - किसी विषय पर मन में विचार करना, जैसे-ठीक है, हम सोचेंगे
- विशेषतः किसी कार्य, परिणाम या प्रणाली के विषय में विचार करना, जैसे-वह सोच रहा था कि आगे पढ़या नौकरी करूँ
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
-
'सूचना'
उदाहरण
. सुदिन सुनखत सुधरी सोचाई । बेगि वेदविधि लगन धराई ।
सोचना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसोचना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में सोचना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सोचणा - ਸੋਚਣਾ
गुजराती अर्थ :
विचारवुं - વિચારવું
चिंता - ચિંતા
उर्दू अर्थ :
सोचना - سوچنا
कोंकणी अर्थ :
विचार करप
चिंतेस्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा