नचनी

नचनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नचनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नाचने की क्रिया, नाच; दे. 'नचनिआ, नर्तकी, नाचने वाली; मोट के खंभे के ऊपर की घिरनी

नचनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • करघे की वे दोनों लकड़ियाँ जो बेसर के कुलवाँसे से लटकती होती हैं

    विशेष
    . इन्हीं के नीचे चकडोर से दोनों राछें बँधी रहती हैं। इन्हीं की सहायता से राछें ऊपर-नीचे जाती और आती हैं। इन्हें चक या कल्हरा भी कहते हैं ।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नाचने वाली, जो नाचती हो
  • बराबर इधर-उधर घूमती रहने वाली स्त्री

नचनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपर की दो लकड़ी की छोटी सी तीलियाँ जिसमें बैं बंधी रहती है और बै ऊपर नीचे उठने से नाचती- है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा