नफर

नफर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नफर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • जन, मजदूर

Noun, Obsolete

  • workman, helper.

नफर के हिंदी अर्थ

नफ़र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नौकर; दास; सेवक; ख़िदमतगार, जैसे— नौकर के आगे चाकर, चाकर के आगे नफर

    उदाहरण
    . कबिरा भूलि बिगारिया करि करि मैला चित्त । साहब गरुआ चाहिए नफर बिगारो नित्त ।

  • व्यक्ति; जन, आदमी, (विशेषतः संख्या सूचित करने के समय) जैसे-चार नफर मजदूर और बढ़ाओ, दस नफर मजदूर

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार केवल बहुत छोटा काम करनेवालों की संख्या आदि प्रकट करने के लिये होता है ।

  • मनुष्य जाति या समूह में से कोई एक
  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो, मज़दूर; श्रमिक

नफर के मगही अर्थ

नफरवा

संज्ञा

  • नौकर, दास, भृत्य; कमियाँ, कमकर; पुश्त-दर-पुश्त एक ही परिवार या व्यक्ति की सेवा करने वाला व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा