नग

नग के अर्थ :

नग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gem, jewel, precious stone
  • a piece, number
  • an item
  • a mountain

नग के हिंदी अर्थ

नग्ग

संस्कृत ; विशेषण

  • न गमन करनेवाला, न चलने फिरनेवाला, अचल, स्थिर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत, पहाड़
  • पेड़, वृक्ष
  • सात की संख्या
  • सर्प, साँप
  • सूर्य
  • कोई वनस्पति
  • संख्या या गिनती का सूचक

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीशे या पत्थर आदि का रंगीन बढ़िया, टुकड़ा जो प्रायः अँगुठियों आदि में जड़ा जाता है , नगीना
  • अदत , संख्या , जैसे, पाँच नग लोटा
  • वह जो अपनी जाति, वर्ग आदि में औरों से बहुत अच्छा या बढ़-चढ़कर हो
  • बहुमूल्य चमकीले खनिज पदार्थ जो आभूषणों आदि में जड़े जाते हैं
  • बहुमूल्य पत्थर,नगीना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'नाग'

    उदाहरण
    . सजे अग्ग पंती मदं मोष नग्गं । तिनं अग्ग आतरस झारं उतंगं ।

नग से संबंधित मुहावरे

नग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प, पर्वत, पहाड़, पेड़ सात की संख्या

नग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बहुमूल्य पत्थरः आभूषण में जड़ा हुआ पत्थर या शीशा

नग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संख्या 2. अँगूठी आदि में जड़े जाने वाला बहुमूल्य पत्थर. 3. पर्वत

नग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगला पर्वत, पहाड़

    उदाहरण
    . चार नग

  • चार व्यक्ति या चार वस्तुएँ

नग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न, हीरे-जवाहर, नगीना; अदद, संख्या

Noun, Masculine

  • gem, precious stone; a number, an item.

नग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हीरा जवाहिरात की तरह का नग, गिवती की इकाई

नग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न, आभूषणों में जड़ें जाने वाले असली या कृत्रिम, रत्न, अदद, नगीना

नग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जेवर आदि में जड़ने का कीमती पत्थर, नगीना, रत्न, मणि; इकाई की गिनती, फर्द, यथा: तीन नग धोती;
  • नाग, साँप, यौगिक शब्द में यथा: नग पाँचों; नगपंचमी

नग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पर्वत

Noun

  • gems.

नग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगूठी आदि का नग, नगीना।

अन्य भारतीय भाषाओं में नग के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

नगीना - نگینہ

अदद - عدد

पंजाबी अर्थ :

नग - ਨਗ

गुजराती अर्थ :

नंग - નંગ

संख्यावाचक - સંખ્યાવાચક

कोंकणी अर्थ :

मणी

नग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा