नगर-पालिका

नगर-पालिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नगर-पालिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नगरक स्वायत्त शासन-संस्था

Noun

  • municipality

नगर-पालिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • municipality, municipal committee

नगर-पालिका के हिंदी अर्थ

नगरपालिका

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नगर की व्यवस्था आदि करनेवाली संस्था, अं॰ म्युनिसपैलिटी
  • किसी कस्बे या शहर में रहनेवाले लोग जिनका स्थानीय स्वशासन हो

    उदाहरण
    . नगरपालिका की संगोष्ठी चल रही है ।

  • किसी नगर के वैधानिक आधार पर चुने हुए प्रतिनिधियों का वह समूह जो उस नगर के स्वास्थ्य, शुचिता, सड़कों, भवन-निर्माण, जल-कल आदि लोकोपकारी कार्यों की व्यवस्था करती हो

    उदाहरण
    . मुंबई नगरपालिका भारत की सबसे बड़ी नगरपालिका है ।

  • किसी कस्बे या शहर में रहनेवाले लोग जिनका स्थानीय स्वशासन हो
  • किसी नगर के वैधानिक आधार पर चुने हुए प्रतिनिधियों का वह समूह जो उस नगर के स्वास्थ्य, शुचिता, सड़कों, भवन-निर्माण, जल-कल आदि लोकोपकारी कार्यों की व्यवस्था करती हो
  • किसी नगर के नागरिकों द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों की संस्था जो नगर के यातायात, सफ़ाई, रोशनी, जल आदि की व्यवस्था करती है; (म्यूनिसिपैलिटी)

नगर-पालिका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नगर की सफाई, रोशनी, पानी आदि की व्यवस्था करने वाली संस्था

अन्य भारतीय भाषाओं में नगरपालिका के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

नगरपालिका - નગરપાલિકા

शहेरनी सुधराई - શહેરની સુધરાઈ

उर्दू अर्थ :

बलदिया - بلدیہ‏

मियोनिसिपालिटी - میونسپلٹی

कोंकणी अर्थ :

नगर-पालिका

पंजाबी अर्थ :

नगरपालका - ਨਗਰਪਾਲਕਾ

नगरपालिका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा