नहछू

नहछू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - नहँछू

नहछू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक वैवाहिक रोति जिसमें वर अथवा वधू के नख काटकर वर या वधू को मेंहदी लगाई जाती है

नहछू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह की एक रस्म जिसमें वर की हजामत बनती है, नाखून काटे जाते हैं और उसे मेंहदी आदि लगाई जाती है
  • विवाह के पूर्व की एक रस्म जिसमें कन्या के नाखून काटे जाते हैं और उसे स्नान कराया जाता है

नहछू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

नहछू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह की एक रस्म जिसमें वर और कन्या के नाखून काटे जाते हैं

नहछू के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • विवाह के पूर्व वर एवं बधू के नाखून काटकर पैर में महावर (दे०) देने आदि का रस्म

नहछू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नवजात शिशुक पहिल बेर नह कटबाक विधि
  • नहरनी लगाए कन्याक शोणित बहार कए वरकें पानमे खोअएबाक एक वैवाहिक विधि

Noun

  • ceremony of cutting nails of new born baby.
  • feeding bride's blood to bridegroom as a part of marriage ceremony.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा