नहछू

नहछू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - नहँछू

नहछू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक वैवाहिक रोति जिसमें वर अथवा वधू के नख काटकर वर या वधू को मेंहदी लगाई जाती है

नहछू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह की एक रस्म जिसमें वर की हजामत बनती है, नाखून काटे जाते हैं और उसे मेंहदी आदि लगाई जाती है
  • विवाह के पूर्व की एक रस्म जिसमें कन्या के नाखून काटे जाते हैं और उसे स्नान कराया जाता है

नहछू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह की एक रस्म जिसमें वर और कन्या के नाखून काटे जाते हैं

नहछू के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • विवाह के पूर्व वर एवं बधू के नाखून काटकर पैर में महावर (दे०) देने आदि का रस्म

नहछू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नवजात शिशुक पहिल बेर नह कटबाक विधि
  • नहरनी लगाए कन्याक शोणित बहार कए वरकें पानमे खोअएबाक एक वैवाहिक विधि

Noun

  • ceremony of cutting nails of new born baby.
  • feeding bride's blood to bridegroom as a part of marriage ceremony.

नहछू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा