नै

नै के अर्थ :

नै के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'नय'
  • नदी

    उदाहरण
    . कितो न औगुन जग करत नै बय चढ़ती बार ।

  • नदी

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस का नली
  • हुक्के की निगाली
  • बाँसुरी
  • हुक्का पीने की एक प्रकार की लचीली नली जिसके एक किनारे पर चिलम रखी जाती है तथा दूसरे छोर को मुँह में लेकर धुआँ खींचा जाता है

नै के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्के की नली, नैचा

Noun, Feminine

  • a wooden or bamboo pipe of hubble bubble.

नै के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नदी

    उदाहरण
    . डगर डगर नै ह रही ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा