नैनू

नैनू के अर्थ :

  • अथवा - नयनू

नैनू के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सूती कपड़ा जिसमें आँख की सी गोल उभरी हुई बूटियाँ बनी होती हैं, उभरे हुए बेलबूटे का सूती कपड़ा
  • एक प्रकार की मलमल

    उदाहरण
    . नयनू पर सफेद बूटियाँ बनी होती हैं।

  • पुरानी चाल की एक प्रकार की बूटीदार मलमल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही या दूध मथने से निकला हुआ उसका सार भाग जिसे तपाने से घी बनता है, मक्खन

नैनू के अंगिका अर्थ

नयनू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्खन, एक प्रकार की मलमल जिस पर सफेद बूटियों बनी होती है

नैनू के बुंदेली अर्थ

नेनू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवनीत, मक्खन, मट्टे से पृथक किया हुआ ताजा घी

नैनू के मगही अर्थ

नेनू

संज्ञा

  • मक्खन
  • देखिए : 'नेउन'

नैनू के मैथिली अर्थ

नेनु

संज्ञा

  • नवनीत, मक्खन

Noun

  • butter, cream.

नैनू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा