नकछिकनी

नकछिकनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नकछिकनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास जिसकी पत्तियाँ महीन-महीन और कटावदार होती हैं

    विशेष
    . इसके फूल घुंडी के आकार के और गुलाबी होते हैं जिन्हें सूँघने से छींक आने लगती है। वैद्यक में इसे चरपरी, रूखी, गरम, रुचिकारक, अग्निदीपक, पित्तकारक और वात, कफ़, कुष्ट, कृमि, रक्तविकार और दृष्टिदोष का नाशक माना है।

  • एक प्रकार की घास से प्राप्त घुंडी की तरह का फूल

नकछिकनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नकछिकनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक घास जिसको मलकर सूँघने से छींकें आने लगती हैं

नकछिकनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक जड़ी जिसका पत्ता पीसकर सूँघने से छींकें आती हैं

नकछिकनी के मैथिली अर्थ

नकछिक्की

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक घास

Noun, Feminine

  • a grass

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा