नखशिख

नखशिख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नखशिख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नख से लेकर शिखा तक सब अंग

नखशिख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • top to bottom, the entire physical frame

नखशिख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नख से लेकर शिख तक के सब अंग
  • वह काव्य जिसमें किसी देवता या नायक नायिका के सभी अंगों का वर्णन हो
  • संपूर्ण आकार या आयाम
  • (काव्यशास्त्र) शृंगार रस में नायिका के पैर के नाख़ून से लेकर सिर तक के सभी अंगों का वर्णन

क्रिया-विशेषण

  • अमूलचूल, पूर्णतया

    उदाहरण
    . विश्व संभ्यता का होना था नखशिख नव रूपांतर ।


विशेषण

  • नख से लेकर शिख तक का

    उदाहरण
    . विद्यापति ने पदावली में नायिकाओं का नखशिख वर्णन किया है ।

नखशिख के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नखशिख से संबंधित मुहावरे

  • नकशिख से

    सिर से पैर तक , ऊपर से नीचे तक , जैसे,—वह नखशिख से दुरुस्त है

नखशिख के मैथिली अर्थ

नख-शिख, नख-सिख

संज्ञा

  • नायिकाक नहसँ चानि धरिक अवयव; अङ्गसौन्दर्यवर्णन

Noun

  • top to toe.

अन्य भारतीय भाषाओं में नखशिख के समान शब्द

कोंकणी अर्थ :

नखशिख

पंजाबी अर्थ :

नख-शिख - ਨਖ-ਸ਼ਿਖ

सिर-पैर - ਸਿਰ-ਪੈਰ

गुजराती अर्थ :

नख-शीख - નખ-શીખ

उर्दू अर्थ :

सरापा - سراپا

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा