नकीब

नकीब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नकीब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजाओं के आगे-आगे आगमन की सूचना देता हुआ चलने वाला व्यक्ति, खंगारों के लिए आदरवाची शब्द

नकीब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आदमी जो राजाओं आदि के आगे उनके तथा उनके पूर्वजों के यश का गान करता हुआ चलता हैं , चारण , बंदीजन , भाट

    विशेष
    . बादशाहों या नवाबों के यहाँ के नकीब केबल सवारी के आगे विरुदावली का बखान करते ही नहीं चलते, बल्कि किसी को उपाधि या पद आदि मिलने के समय अथवा किसी बड़े पदाधिकारी के दरबार में आने के पूर्व उसकी धोषणा भी करते हैं ।

  • कड़खा गानेवाला पुरुष , कड़खैत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा