nakkiimuuTh meaning in hindi

नक्कीमूठ

  • स्रोत - हिंदी

नक्कीमूठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूए का एक खेल जो प्रायः स्त्रियाँ और बालक कौड़ियों से खेलते हैं , नक्कीपूर

    विशेष
    . इस खेल में एक दूसरी को कटती हुई दो सीधी लकीरें खींचते हैं और उनके चारों सिसें में से एक सिरे पर एक बिंदी, दूसरे पर दो, तीसरे पर तीन और चौथे पर चार बिंदियाँ बना दी जाती हैं । इनको क्रमशः नक्की, दूआ, तीया और पूर कहते हैं । इसमें दो से चार तक खिलाड़ी होते हैं जो एक एक दाँव ले लेते हैं । एक खिलाड़ी अपनी मुट्ठी में कुछ कौड़ियाँ लेकर अपने दाँव पर मुट्ठी रख देता है । तब बाकी खिलाड़ी अपने अपने दाँव पर कुछ कौड़ियाँ लगते हैं । इसके उपरांत वह पहला खिलाड़ी अपनी मुट्ठी की कौड़ियाँ गिनकर चार का भाग देता है । जब भाग देने पर १ कौड़ी बचे तो नक्कीवाले की, २ बचें तो दूएवाले की, ३ बचें तो तीएवाले की और कुछ भी न बचे तो पूरवाले की जीत होती है । जिसकी जीत होती है दूसरी बार वही मूठ लाता है । यदि मूठ लानेवाले का दाँव आता है तो वह दाँव पर रखी हुई सबकी कोड़ियाँ जीत लेता है, नहीं तो जिसकी जीत होती है उसको उसे उतनी ही कौड़ियाँ देनी पड़ती हैं जितनी उसने दाँव पर लगाई हों ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा