naKsh meaning in hindi
नक़्श के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो अंकित या चित्रित किया गाया हो , खींचा, बनाया या लिखा हुआ
- जिस पर खोदकर बेल-बूटे आदि उकेरे गए हों
- जिस पर खोदकर बेल-बूटे आदि उकेरे गए हों
संज्ञा, पुल्लिंग
- तसवीर , चित्र
- खोदकर या कलम से बनाया हुआ बेलबूटे या फूलपत्ति आदि का काम , यौ॰—नक्शनिगार
- मोहर , छाप
-
सारणी या कोष्ठक के रूप में बना हुआ यंत्र , तावीज
विशेष
. यह अनेक प्रकार के रोगों आदि को दूर करने के लिये कागज, भोजपत्र आदि पर लिखकर बाँह या गले आदि में पहनाया जाता है । - जादू , टोना
- एक प्रकार का गाना जो प्रायः कव्वाल गाया करते हैं
- एक प्रकार का ताशः का जूआ , दे॰ 'नकश'
- सिक्का (को॰) ९
- प्रभाव , असर (को॰)
- चरणचिह्न (को॰)
- वह यंत्र, मंत्र या कवच जो किसी संपुट में बंद करके पहना जाए
- किसी का अहित करने या दैवी बाधा दूर करने के लिए किया जाने वाला मंत्र प्रयोग जो किसी अलौकिक शक्ति या भूत-प्रेत पर विश्वास करके किया जाए
- एक प्रकार का जुआ जिसे ताश से खेलते हैं
- क़व्वालों द्वारा गाया जानेवाला एक प्रकार का गीत
- धातु, पत्थर, काठ आदि पर खोदकर बनाने हुए बेल-बूटे
- वह यंत्र, मंत्र या कवच जो किसी संपुट में बंद करके पहना जाए
नक़्श के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनक़्श से संबंधित मुहावरे
नक़्श के कुमाउँनी अर्थ
नक्श, नक्ष
संज्ञा, पुल्लिंग
- तसवीर बनाना, चित्र, फूल-पत्ती या बेलबूटे आदि का काम; रेखा द्वारा तैयार किया गया किसी देश, शहर, नदी पहाड़ का खगोल चित्र, मानचित्र, भू-चित्र
नक़्श के गढ़वाली अर्थ
नक्श
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूरत, आकार |
- शक्ल-सूरत, चेहरे की सुन्दरता
Noun, Masculine
-
shape.
उदाहरण
. नाक-नक्श-
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा