naksiir meaning in hindi
नकसीर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नाक से अपने आप रक्त बहना जो प्रायः गरमी के दिनों में होता है
विशेष
. वैद्यक में इसे रक्तपित्त रोग के अंतर्गत माना है। रक्तपित्त में मुँह, नाक आँख, कान, गुदा और योनि या लिंग से रक्त बहता है। यदि यह रक्त अधिक मात्रा में बहे तो मनुष्य थोड़ी ही देर में मर भी सकता है। अधिक आँच या धूप लगने, रास्ता चलने और शोक, व्यायाम या मैथुन करने से भिन्न-भिन्न मार्गों से रक्त बहने लगता है। स्त्रियों का रज रुक जाने से भी यह रोग हो जाता है।उदाहरण
. उसे बार-बार नकसीर फूट जाती है। - नकसीर के कारण नाक में से बहने वाला खू़न
-
नथुने के भीतर का पतला पर्दा
उदाहरण
. अधिक गर्मी के कारण नकसीर फट गया।
नकसीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनकसीर से संबंधित मुहावरे
नकसीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- spistaxis, nosebleed
नकसीर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाक से खू़न निकलने का रोग
नकसीर के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाक से कभी-कभी अपने आप खू़न बहने का रोग
नकसीर के मालवी अर्थ
- नाक में से निकलने वाला रक्त, खून, नाक से खून निकलने का रोग।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा