नक्त

नक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नक्त के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राति

Noun

  • night.

नक्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह समय जब दिन केवल एक मुहूर्त ही रह गया हो, बिलकुल संध्या का समय
  • रात, रात्रि
  • एक प्रकार का व्रत जो अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को किया जाता है

    विशेष
    . इसमें दिन से समय बिलकुल भोजन नहीं किया जाता केवल रात को तारे देखकर भोजन किया जाता है। किसी-किसी के मत से इस व्रत में ठीक संध्या के समय, जब दिन केवल मुहूर्त भर रह गया हो, भोजन करना चाहिए। यह व्रत प्रायः यति और विधवाएँ करती हैं। इस व्रत में रात के समय विष्णु की पूजा भी की जाती है।

  • शिव
  • राजा पृथु के पुत्र का नाम

विशेषण

  • लज्जित, जो शरमा गया हो

    उदाहरण
    . वह अपने किए पर लज्जित है।

नक्त के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नक्त के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिन का चौथा प्रहर, रात-दिन मिलाकर आठ प्रहर होते हैं अतः सूर्योदय के नौ घण्टे उपरान्त जो प्रहर लगता है, रात्रि प्रहर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा