भक्त

भक्त के अर्थ :

भक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • divided

Noun, Masculine

  • a devotee

भक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ईश्वर अथवा किसी देवता या महात्मा के प्रति श्रद्धा-भक्ति व आस्था रखने वाला (व्यक्ति), जो किसी के प्रति अत्यंत श्रद्धालु हो, सेवा करने वाला, भजन करने वाला, भक्ति करने वाला, अनुयायी
  • वह जो धार्मिक दृष्टि से मांस-मछली खाना पाप समझता हो
  • बाँटा हुआ, भागों में बाँटा हुआ
  • बाँटकर दिया हुआ, प्रदत्त
  • अलग किया हुआ
  • पक्षपाती

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को देवतुल्य मानकर उसकी भक्ति करने वाला या उसका परम महत्त्व मानने वाला व्यक्ति, सेवा पूजा करने वाला पुरुष, उपासक

    विशेष
    . श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार आर्त, जिज्ञासु, अर्थार्थी और ज्ञानी चार प्रकार के भक्त तथा भागवत के अनुसार नवधा भक्ति के भेद से नौ प्रकार के भक्त माने गए हैं।

    उदाहरण
    . गाँधीजी अहिंसा के पुजारी थे।

  • वह जो ईश्वर या देवता आदि की भक्ति करता है

    उदाहरण
    . वह हनुमानजी का भक्त है।

  • पका हुआ चावल, भात
  • धन
  • अन्न
  • भाग, हिस्सा
  • वेतन

भक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भक्त के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भक्ति युक्त, श्रद्धा
  • तत्पर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भात

भक्त के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'भगत'

भक्त के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान की पूजा करने वाला, भक्त, पुजारी

    विशेष
    . 'भगत' भी प्रयुक्त होता है।

भक्त के गढ़वाली अर्थ

भगत

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो किसी के प्रति अत्यंत श्रद्धालु हो, अनुयायी

  • जो किसी के प्रति अत्यंत श्रद्धालु हो, अनुयायी

Adjective, Masculine

  • a devotee person who has faith in God; God fearing person, devoted, pious.

  • a devotee person who has faith in God; God fearing person, devoted, pious.

भक्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रदत्त
  • सेवक

    उदाहरण
    . ऐसी को करी अरु भक्त कार्ज।

  • पक्षपाती, अनुयायी
  • भजन करने वाला
  • पृथक या अलग किया हुआ, विभाजित, विभक्त

    उदाहरण
    . कुंभनदास भक्त की जीवनि सर्बसु प्रान हमारौ।


पुल्लिंग

  • रामदूत

भक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • श्रद्धावान, अनुगत, अनुरागी
  • विभक्त, बाँटा हुआ

Adjective

  • devotee.
  • divided, separated.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा