नलिका

नलिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नलिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नल के आकार की कोई वस्तु , चोंगा , नली
  • मूँगे के आकार का एक प्रकार का गंधद्रव्य

    विशेष
    . वैद्यक में यह तीता, कडुवा तीक्ष्ण, मधुर और कृमि, वात, अर्श और शूल रोग का नाशक और मलशोधक माना गया है ।

  • प्राचीन काल का एक अस्त्र

    विशेष
    . इसके विषय में कुछ लोगों का अनुमान है कि यह आजकल की बंदूक के समान होता था और इसके द्वारा लोहे की बहुत छोटी छोटी गोलियाँ या तीर छोड़े जाते थे । इसका उल्लेख रामायण और महाभारत के अतिरिक्त वेदों तक में पाया जाता है । शुक्रनीति में इसका अच्छा वर्णन हैं । इसे नालक और नाल भी कहते थे ।

  • तरकश जिसमें तीर रखते हैं
  • करेमू का साग
  • पुदिना
  • वैद्यक में एक प्रकार का प्राचीन यंत्र जिसकी सहायता से जलोदर के रोगी के पेट से पानी निकाला जाता था

नलिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नलिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पात्तर नल

Noun

  • tube.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा