नमक हरामी

नमक हरामी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नमक हरामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ungratefulness, ingratitude
  • disloyalty
  • faithlessness

नमक हरामी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमकहरामपन, कृतघ्नता
  • नमक हराम का अन्नदाता या आश्रयदाता के प्रति किया जानेवाला कोई द्रोहपूर्ण कार्य, नमक हराम होने की अवस्था या भाव, हरामख़ोरी, विद्रोह करना, धोका देना

नमक हरामी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • एहसान को न मानने वाला

नमक हरामी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृतघ्नता

    उदाहरण
    . पूंछत न कोऊ कबि कोबिद प्रबीनन कों, नमक हरामी को हजारन खजाना है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा