नंग

नंग के अर्थ :

  • अथवा - नङ

नंग के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • नंगा, निर्वसन, आवरणहीन, लुच्चा, पाजी, आचरण संहिताहीन व्यक्ति; पाखंडी

नंग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नग्नता, नवापन, नगें होने का भाव
  • गुप्त अंग, जैसे,—(क) उसने अपना नंग दिखा दिया, (ख) मैने उसका नंग देखा

विशेषण

  • बदमाश और बेहया, लुच्चा, नंगा, जैसे,— उससे कौन वोले वह तो बड़ा नंग है

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लज्या , शर्म
  • दोष [को॰]

नंग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नंगापन

विशेषण

  • नंगा

नंग के कन्नौजी अर्थ

नंगु, नंगा

विशेषण

  • जिसकी देह पर कोई कपड़ा न हो, निर्वस्त्र. 2. पाजी, निर्लज्ज, बेहया. 3. जिस पर कोई आच्छादन न हो

नंग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाखुन, नाखून

Noun, Masculine

  • nail.

नंग के मगही अर्थ

विशेषण

  • (नगा) जिसके शरीर पर कपड़ा न हो; साधनहीन; बेहया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा