naqaab meaning in hindi
नक़ाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
महीन रंगीन कपड़े या जाली का वह टुकड़ा जो मुँह छिपाने के लिए सिर पर से गले तक डाल लिया जाता है
विशेष
. इसका व्यवहार प्रायः अरब देश की स्त्रियों में ओर उनके संसर्ग से युरोप की स्त्रियों में भी होता है। मुसलमान स्त्रियाँ अपना चेहरा छिपाने के उद्देश्य से इसका व्यवहार करती है, पर युरोपियन स्त्रियाँ धूल और कीड़ों पतंगों आदि से बचने तथा शोभा बढ़ाने के लिए करती हैं। प्राचीन काल में कहीं-कहीं आवश्यकता पड़ने पर पुरुष भी इसका व्यवहार करते थे।उदाहरण
. आँखों में लाल डोरे शरब के बदले। हैं जुल्फ छुटी रुख पर निकाब के बदले। - साड़ी या चादर का वह भाग जिससे स्त्रियों का मुँह ढँका रहता है, घूँघट
- मुखौटा
नक़ाब से संबंधित मुहावरे
नक़ाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a mask
- veil
- visor, vizard
नक़ाब के कन्नौजी अर्थ
नकाब
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुँह ढकने का सिर से गले तक का कपड़ा या जालीदार कपड़ा
- घूँघट
नक़ाब के कुमाउँनी अर्थ
नकाब
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मुख को छिपाने के लिए लगाया गया कपड़ा, बाहरी आडंबर
उदाहरण
. 'देशसेवकक नकाब लगे बेर आपण स्वार्थ पुर करणों, देश सेवक का मुखौदा पहनकर अपना स्वार्थ पूरा कर रहा है; अरबी-निकाब।
नक़ाब के मालवी अर्थ
नकाब
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चेहरा छिपाने के लिए उस पर डाला गया पर्दा, बुर्क़ा
नक़ाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा